🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
*दैनिक समसामयिक16 December 2017*

1.तीन तलाक पर विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी
• मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की पैरोकारी करने वाले संगठन भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं को आज पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे सरकार की ओर से एक बार में तीन तलाक को प्रतिबंधित करने के लिए लाए जा रहे विधेयक का समर्थन करें।
• तीन तलाक के मामले में उच्चतम न्यायालय में पीड़ित मुस्लिम महिलाओं की पैरोकारी करने वाले बीएमएमए की सह संस्थापक नूरजहां सफिया नियाज और जकिया सोमन ने आज एक बयान में कहा कि संगठन ने तृमूकां की प्रमुख ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और माकपा महाससचिव सीताराम येचुरी को भी पत्र लिखा है।
• कांग्रेस समर्थन करेगी : तीन तलाक के खिलाफ विधेयक लाए जाने पर कांग्रेस सरकार का समर्थन करेगी। प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस जेंडर जस्टिस के आधार पर तीन तलाक के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने प्रस्तावित विधेयक का मसौदा नहीं देखा है। सिंघवी ने कहा कि पार्टी मसौदा और उसकी भाषा देखना चाहती है।

2.एमसीआइ की जगह लेगा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग
• भ्रष्टाचार के आरोपों से बदनाम रही भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआइ) जल्द ही बीते दिनों की बात हो जाएगी। मोदी सरकार ने देश में चिकित्सा शिक्षा को ज्यादा पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए इसे समाप्त करने का फैसला किया है। इसकी जगह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग लेगा।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इससे संबंधित विधेयक को मंजूरी मिल गई। सरकार इसे चालू सत्र में ही संसद में पेश करने की तैयारी में है।1विधेयक में एमसीआइ की जगह 20 सदस्यीय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग लाने का प्रावधान है।
• आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को चुनने का काम कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। इसमें 12 पदेन और पांच चयनित सदस्य होंगे। आयोग का काम देश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और प्रसार को सुनिश्चित करना होगा।
• सूत्रों के मुताबिक, विधेयक में कॉलेजों को एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट सीटें बढ़ाने के लिए अब अनुमति लेने की व्यवस्था खत्म करने का प्रावधान है। इसकी जगह पर तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेजों पर भारी जुर्माने की व्यवस्था है।
• विधेयक में आयोग के मातहत चार स्वायत्त बोर्ड का प्रावधान भी किया गया है, जो चिकित्सा शिक्षा के अलग-अलग क्षेत्रों की निगरानी करेंगे।
जारी रहेगा आयुष मिशन : सरकार ने देशी चिकित्सा प्रणाली को विकसित करने और बढ़ावा देने वाले राष्ट्रीय आयुष मिशन को अगले तीन साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
• अब यह मार्च 2020 तक जारी रहेगा और इस पर कुल 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह मिशन 2014 में तीन साल के लिए शुरू किया गया था।
• इसके तहत नए आयुष चिकित्सा केंद्र खोले जाते हैं और मौजूदा अस्पतालों में आयुष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।कैबिनेट सचिव की कमेटी करेगी आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन1

3. दुनिया में आर्थिक असमानता काफी उच्च स्तर पर : रिपोर्ट
• पिछले कुछ वर्षो से ग्लोबल स्तर पर आर्थिक असमानता उच्च स्तर पर बनी हुई है। चीन और भारत में यह असमानता और बढ़ी है जबकि पश्चिमी यूरोप में गरीब व अमीरों की आय व संपत्ति में असमानता स्थिर रही। यह जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से दी गई है। गुरुवार को भारत में आर्थिक असमानता पर रिपोर्ट जारी की गई थी।
• वर्ल्ड इनइक्वैलिटी रिपोर्ट 2018 तैयार करने के लिए व्यापक आंकड़े जुटाये गये थे। इन आंकड़ों का विश्लेषण प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी और इमैनुअल सैज समेत विश्लेषकों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने किया।
• रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1980 के बाद से असमानता तेजी से बढ़ी। हालांकि 2008 के वित्तीय संकट के बाद कुल ग्लोबल संपत्ति के अनुपात में एक फीसद शीर्ष अमीरों की संपदा कम हो गई। उनकी हिस्सेदारी कम होकर 20 फीसद रह गई। इस अवधि में दुनिया के 50 फीसद सबसे गरीब लोगों की आय के अनुपात में थोड़ा सुधार हुआ।
• हालांकि दुनिया की कुल संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी दस फीसद के भीतर ही रही। इसमें जो सुधार दिखाई दिया उसकी मुख्य वजह चीन और भारत में तेज आर्थिक विकास रहा। इसके कारण आम लोगों को कुछ फायदा मिला।
• रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में आर्थिक असमानता का स्तर 1980 के बराबर ही रहा। वहां एक फीसद सबसे अमीर लोगों के पास दस फीसद संपत्ति थी। हालांकि अमेरिका में 50 फीसद सबसे गरीब लोगों की संपत्ति 1980 के मुकाबले 2016 में घटकर 13 फीसद रह गई। 1980 में उनकी हिस्सेदारी 20 फीसद से ज्यादा थी।
• रिपोर्ट के लेखकों के अनुसार उन्होंने जिन आंकड़ों का विश्लेषण किया है, वे पिछले 15 वर्षो के दौरान सरकारी स्रोतों से जुटाये गये थे। रिपोर्ट का उद्देश्य सरकारों को वित्तीय आंकड़े पारदर्शी तरीके से जुटाने के लिए प्रेरित करना था। जिससे असमानता पर बहस और आय व संपत्ति को प्रभावित करने वाली नीतियां सही तथ्यों पर आधारित हों।

4. चीन के ओबीओआर प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को ब्रिटेन तैयार!
• वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेक्ट में भारत की उपेक्षा ङोल रहे चीन के लिए राहत भरी खबर है। ब्रिटेन ने उसकी इस महात्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनने के संकेत दिए हैं। साथ ही 1.34 अरब डॉलर (8,600 करोड़ रुपये) का व्यापार समझौता करने की भी तैयारी है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने शुक्रवार से चीन की यात्र शुरू की है।
• व्यापार संबंध बढ़ाने को लंबे समय से चल रही दोनों देशों में वार्ता : व्यापार संबंध बढ़ाने के लिए ब्रिटेन की चीन के साथ लंबे समय से वार्ता चल रही है। यूरोपीय यूनियन से संबंध तोड़ने का फैसला कर चुका ब्रिटेन खुद को विश्व व्यापार में नए सिरे से स्थापित करना चाह रहा है। ऐसे में वह चीन के साथ मिलकर सहयोग बढ़ा रहा है।
• चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग के साथ बैठक के बाद हैमंड ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। वन बेल्ट-वन रोड प्रोजेक्ट को लेकर चीन के नजरिये से ब्रिटेन प्रभावित है और वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहता है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस प्रोजेक्ट के जरिये चीन को यूरोप से जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में ब्रिटेन बड़ी भूमिका निभा सकता है।
• ब्रिटेन और यूरोप की तरह विकसित होना चाहते हैं चीन के लोग : प्रधानमंत्री कछ्यांग ने कहा कि चीन के लोग ब्रिटेन और यूरोप की तरह ही विकसित होना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम ब्रिटेन और यूरोप के साथ बेहतर तरीके से जुड़ना चाहते हैं। हम चीन-ब्रिटिश और चीन-यूरोप संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।
• उल्लेखनीय है कि यूरोपीय यूनियन छोड़ने के बाद ब्रिटेन जिन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाह रहा है उनमें से चीन भी एक है।बीजिंग, रायटर : वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओआर) प्रोजेक्ट में भारत की उपेक्षा ङोल रहे चीन के लिए राहत भरी खबर है। ब्रिटेन ने उसकी इस महात्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनने के संकेत दिए हैं। साथ ही 1.34 अरब डॉलर (8,600 करोड़ रुपये) का व्यापार समझौता करने की भी तैयारी है।
• ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने शुक्रवार से चीन की यात्र शुरू की है। 1व्यापार संबंध बढ़ाने को लंबे समय से चल रही दोनों देशों में वार्ता : व्यापार संबंध बढ़ाने के लिए ब्रिटेन की चीन के साथ लंबे समय से वार्ता चल रही है। यूरोपीय यूनियन से संबंध तोड़ने का फैसला कर चुका ब्रिटेन खुद को विश्व व्यापार में नए सिरे से स्थापित करना चाह रहा है।
• ऐसे में वह चीन के साथ मिलकर सहयोग बढ़ा रहा है। चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांग के साथ बैठक के बाद हैमंड ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। वन बेल्ट-वन रोड प्रोजेक्ट को लेकर चीन के नजरिये से ब्रिटेन प्रभावित है और वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहता है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस प्रोजेक्ट के जरिये चीन को यूरोप से जोड़ना चाहते हैं। ऐसे में ब्रिटेन बड़ी भूमिका निभा सकता है।
• ब्रिटेन और यूरोप की तरह विकसित होना चाहते हैं चीन के लोग : प्रधानमंत्री कछ्यांग ने कहा कि चीन के लोग ब्रिटेन और यूरोप की तरह ही विकसित होना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर हम ब्रिटेन और यूरोप के साथ बेहतर तरीके से जुड़ना चाहते हैं।
• हम चीन-ब्रिटिश और चीन-यूरोप संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि यूरोपीय यूनियन छोड़ने के बाद ब्रिटेन जिन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता करना चाह रहा है उनमें से चीन भी एक है।

5. रूस में राष्ट्रपति चुनाव 18 मार्च को
• रूस की संघीय परिषद यानी संसद के ऊपरी संसद ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से देश में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय कर दी. देश में 18 मार्च, 2018 को चुनाव होंगे.
• संघीय परिषद की संवैधानिक विधान समिति के अध्यक्ष एंद्रेई क्लिसहास ने जारी एक बयान में कहा कि तारीख तय करने से संबंधित प्रस्ताव प्रभावी होने के साथ ही चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई है.
• समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतने की उम्मीद है.
• पुतिन ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जताई है.
• सरकारी शोध केंद्र वीटीएसआईओएम द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, 10 दिसंबर तक पुतिन की रेटिंग 53.5 फीसदी थी, जो एक सप्ताह पहले 53 फीसदी थी. इस तरह पुतिन ने अपने सभी संभावित प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है
• राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पंजीकृत कराने के लिए एक उम्मीदवार को एक फरवरी, 2018 तक अपनी ओर से 300,000 मतदाताओं के हस्ताक्षर संग्रहित करने होते हैं.
• यदि कोई उम्मीदवार किसी राजनीतिक पार्टी के दायरे में चुनाव लड़ना चाहता है तो उस पार्टी को उम्मीदवार की ओर से 100,000 हस्ताक्षर संग्रहित करने होंगे.

6. नासा ने खोजा आठ ग्रहों वाला नया सौरमंडल
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने नए सौरमंडल की खोज की है। इसमें भी आठ ग्रह हैं, जो हमारे सौरमंडल की तरह ही अपने तारे की परिक्रमा करते हैं। यह खोज नासा की केपलर अंतरिक्ष दूरबीन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से की गई है।
• नासा के अनुसार, आठ ग्रहों का यह समूह केपलर-90 नामक तारे की परिक्रमा करता है। यह तारा हमारी धरती से 2,545 प्रकाश वर्ष दूर है। हमारे सौरमंडल के बाहर यह सबसे बड़ा ग्रहों का समूह है। टेक्सास यूनिवर्सिटी के खगोलविद एंड्रयू वांडरबर्ग ने कहा, ‘केपलर-90 तारामंडल हमारे सौरमंडल का लघु रूप है।’ इस सौरमंडल के नए ग्रह की पहचान केपलर-90आइ के रूप में की गई है।
• यह पथरीला ग्रह हमारी धरती जैसा है लेकिन इसकी तुलना में 30 फीसद ज्यादा बड़ा है। यह अपने तारे के सबसे निकट है और महज 14.4 दिन में ही उसकी एक परिक्रमा कर लेता है। इसका मतलब यह हुआ कि यहां धरती के दो सप्ताह के बराबर एक साल होता है। वांडरबर्ग ने कहा कि केपलर-90आइ ऐसी जगह नहीं है, जहां कोई जाना चाहेगा। इसकी सतह बहुत ज्यादा गर्म रहती है।
• इस पर औसतन 426 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है। यह सूर्य के सबसे करीबी बुध ग्रह जितना ही गर्म है। वांडरबर्ग ने कहा, ‘हजारों साल पहले हमारे सौरमंडल की खोज होने के बाद से हम जानते हैं कि इतने ग्रहों वाला यह इकलौता सौरमंडल नहीं है।
• अब केपलर ने यह पुष्ट कर दिया है कि हमारे सौरमंडल की तरह दूसरे तारों के पास भी ग्रहों का बड़ा परिवार हो सकता है।’ दरअसल इस स्टार सिस्टम का पहले ही पता चल गया था लेकिन अब इसके आठवें ग्रह की खोज हुई है।

7. पहली बार बांग्ला लेखक को मिलेगा मूर्तिदेवी पुरस्कार
• समकालीन बांग्ला कविता को नया आयाम देने वाले कवि जॉय गोस्वामी को 2017 का 31वां मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी बांग्ला लेखक को यह पुरस्कार मिलेगा। जॉय का चयन उनके काव्य संग्रह ‘‘दु दोन्डो फोवारा मात्रो’ के लिए किया गया है।
• सम्मान के तहत वाग्देवी की प्रतिमा, चार लाख रपए नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। ज्ञानपीठ के निदेशक लीलाधर मंडलोई ने बताया कि जॉय गोस्वामी समकालीन बांग्ला कविता में उदात्त जीवन मूल्यों के विलक्षण रचनाकार हैं।
• अपने रचना कर्म से बांग्ला संस्कृति के जरिये भारतीय संस्कृति को साहित्य में स्थापित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी कविता में जीवन के तत्व अग्नि, जल और वायु आदि दिखायी देते हैं।
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *