• वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि सरकार की तरफ से बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डाले बिना केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय प्रक्रिया को तेज करने के फैसले मात्र से इन बैंकों की कमजोर पूंजी आधार कीस्थिति में सुधार आना मुश्किल है।

• मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने कहा कि देश के 21 बैंकों के विलय आदि मामलों पर विचार करने और उसकी निगरानी करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्रियों का समूह गठित करने का फैसला सकारात्मक कदम है, क्योंकि बैंकों के बीच विलय से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और उनमें संचालन की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

• एजेंसी ने कहा है, हालांकि, सरकार की तरफ से नई पूंजी डाले बगैर विलय मात्र से ही सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों की पूंजी की कमजोर स्थिति में सुधार नहीं होगा।

• सरकार की देश के 21 बैंकों में बहुमत हिस्सेदारी है, बैंकों की स्थिति में सुधार के लिए इनमें से कुछ के विलय पर विचार किया जा रहा है।

• सार्वजनिक क्षेत्र के ये सभी बैंक देश में कुल बैंक संपत्ति में दो तिहाई का योगदान रखते हैं। मूडीज का कहना है, सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों में कार्पोरेट संचालन कमजोर रहना इन बैंकों की बड़ी कमजोरी रही है।

• सभी 21 बैंकों को व्यवस्थित रखना सरकार के लिए मुश्किल काम रहा है। सरकार इन बैंकों के मामलने में दीर्घकालिक रणनीति और मानव संसाधन जैसे मुद्दों पर पूरा ध्यान देने में नाकाम रही है। बैंकों को मजबूत बनाने और उनके एकीकरण से इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान हो सकता।

एनटीपीसी में विनिवेश शुरू :पांच फीसद शेयरों की बिक्री के जरिये कुल 7000 करोड़ रपए जुटाएगी सरकार

• सरकार देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 168 रपए प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। इस बिक्री से सरकार को 7,000 करोड़ रपए प्राप्त होने का अनुमान है।एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शेयरों की यह बिक्री पूंजी बाजार में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये की जाएगी।

• यह पेशकश मंगलवार से दो दिन के लिए खुली रहेगी। बंबई शेयर बाजार में एनटीपीसी का शेयर सोमवार को ढाई प्रतिशत बढ़कर 173.55 रपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। अधिकारी ने कहा कि सरकार एनटीपीसी में पांच प्रतिशत शेयरों को बिक्री पेशकश के जरिये बेचेगी।

• इसमें आकार से अधिक अभिदान मिलने की स्थिति में सरकार के पास पांच प्रतिशत और शेयर आवेदन रखने का भी विकल्प है। बिक्री पेशकश के लिए 168 रपए प्रति शेयर का भाव रखा गया है जो कि एनटीपीसी शेयर के आज के बंद की तुलना में तीन प्रतिशत रियायती भाव है।

• सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान छह कंपनियों में विनिवेश के जरिये 8,800 करोड़ रपए से अधिक का विनिवेश कर चुकी है। इसमें यूटीआई की विशिष्ट अंडरटेकिंग कंपनी के जरिये लार्सन एण्ड टुब्रो में हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है।

• सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से 72,500 करोड़ रपए का जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *