21 Dec *लेगाटम समृद्धि सूचकांक-2017*
*प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन लेगाटम संस्थान द्वारा जारी लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2017 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?*
(a) 101वां
(b) 100वां
(c) 98वां
(d) 85वां
उत्तर-(b)
*संबंधित तथ्य*
29 नवंबर, 2017 को अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ‘लेगाटम संस्थान’ द्वारा लेगाटम समृद्धि सूचकांक-2017’ (Legatum Prosperity Index-2017) जारी किया गया।
इस सूचकांक में विश्व के 149 देशों को शामिल किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह सूचकांक वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष जारी किया जा रहा है जिसका आधार राष्ट्रों की समृद्धि, आर्थिक वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता है।
इन सूचकांकों को उप-सूचकांकों में विभाजित किया गया है जो क्रमशः अर्थव्यवस्था, व्यापारिक परिवेश, प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं बचाव, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, सामाजिक पूंजी तथा प्राकृतिक पर्यावरण है।
इस सूचकांक में नॉर्वे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
इसके बाद न्यूजीलैंड दूसरे, फिनलैंड तीसरे, स्विट्जरलैंड चौथे तथा स्वीडन पांचवें स्थान पर है।
इस सूचकांक में निचले क्रम वाले देश क्रमशः यमन (149वें), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (148वें), सूडान (147वें), अफगानिस्तान (146वें), तथा चाड (145वें) स्थान पर है।
लेगाटम समृद्धि सूचकांक में भारत 100वें स्थान पर है जबकि गत वर्ष (LIP-2016) में यह 104वें स्थान पर था।
इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका 53वें, चीन 90वें, नेपाल 89वें, बांग्लादेश 111वें, पाकिस्तान 137वें स्थान पर है।
*इस सूचकांक में भारत की 9 निम्न उप-सूचकांकों में स्थिति इस प्रकार है-*
(i) आर्थिक गुणवत्ता (Economic Quality) 56वां स्थान।
(ii) व्यापारिक परिवेश (Business Environment) 65वां स्थान।
(iii) प्रशासन (Governance) 41वां स्थान।
(iv) व्यक्तिगत स्वतंत्रता (Personal Freedom) 100वां स्थान।
(v) सामाजिक पूंजी (Social Capital) 82वां स्थान।
(vi) सुरक्षा एवं बचाव (Safety and Security) 134वां स्थान।
(vii) शिक्षा (Education) 99वां स्थान।
(viii) स्वास्थ्य (Health) 109वां स्थान।
(ix) प्राकृतिक पर्यावरण (Natural Environment) 139वां स्थान।
लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2017 के अनुसार, अगर ब्रिक्स देशों की स्थिति की तुलना की जाए तो रूस को छोड़कर भारत अन्य ब्रिक्स देशों से निचले स्थान पर है।
इस वर्ष के सूचकांक में ब्रिक्स देशों की स्थिति इस प्रकार है, दक्षिण अफ्रीका (52वां स्थान), ब्राजील (54वां), चीन (90वां) तथा रूस (101वां) स्थान पर है।
No Comments