*💢वित्त वर्ष-17 में घरेलू बैंकों की विदेशों में उपस्थिति में मामूली बढ़त:*

🏵भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी बाजारों में घरेलू बैंकों की उपस्थिति में 2016-17 में मामूली वृद्धि देखी गई है, जो 2015-16 में कुल बैंक शाखाओं की संख्या 189 से बढ़कर अब 192 हो गई है।इसके साथ ही वर्ष 2016-17 में विदेशों में काम कर रहे घरेलू बैंकों की कर्मचारी क्षमता में मामूली कमी हुयी है। अब यह 3,984 है जो 2015-16 में 4,040 थी। दूसरी ओर, भारत में काम कर रहे विदेशी बैंकों की संख्या घटकर 2016-17 में 286 हो गई, जो वर्ष 2015-16 में 317 थी।घरेलू बैंकों की विदेशी शाखाओं और उनके विदेशी सहायक कंपनियों की समेकित बैलेंस शीट 2016-17 के दौरान संकुचित हुई है।

स्रोत-इकनोमिक टाइम्स

*💢यूपीआई के तहत अक्टूबर 2017 में लगभग 77 मिलियन लेनदेन हुए:*

🏵यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (यूपीआई), भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा प्रोत्साहित किये जा रहे तत्काल भुगतान तंत्र ने इस साल सितंबर के मुकाबले अक्टूबर महीने में 100% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।यूपीआई का प्रबंधन करने वाले राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत द्वारा अपने सोशल मीडिया पर हुए जारी किये गए डेटा के अनुसार, अक्टूबर महीने ने पिछले महीने के 30.9 मिलियन के मुकाबले 76.9 मिलियन का लेनदेन दर्शाया है।यूपीआई के माध्यम से हस्तांतरित राशि के मामले में भी पिछले वर्ष 5325 करोड़ रुपये के मुकाबले इस वर्ष यह मूल्य 7057 करोड़ रुपये रहा था, जोकि 32.5 फीसदी की बढ़त को दिखाता है।

स्रोत-इकनोमिक टाइम्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *