*IMF की रिपोर्ट:भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय बढ़ी,पर BRICS देशों से काफ़ी पीछे*

– निजी संपत्ति के साथ भारतीयों की औसत प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा हो रहा है और वह दुनिया में एक पायदान चढ़कर 126वें स्थान पर पहुंच गया है।
– हालांकि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुताबिक भले ही भारत एक पायदान ऊपर चढ़ा हो, लेकिन रकम के मामले में यह 600 डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्शाता है।
– मुद्राकोष की सूची में खनिज तेल सम्पन्न कतर शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अक्टूबर 2017 की क्रय शक्ति समानता पर आधारित आंकड़ों पर की गई है।
– सूची में ज्यादातर तेल संपन्न और मजबूत बैंकिंग सिस्टम वाले देश शीर्ष में शामिल हैं।

=>दस फीसदी बढ़ी प्रति व्यक्ति औसत आय
– भारत में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी पिछले साल 6,690 डॉलर के मुकाबले बढ़कर इस साल 7,170 डॉलर हो गया और यह दस फीसदी से ज्यादा का इजाफा है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में क्रेडिट सुइस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2.45 लाख करोड़पति हैं और देश की कुल घरेलू संपदा 5000 अरब डॉलर है।

=>ब्रिक्स देशों में काफी पीछे
– ब्रिक्स देशों (चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और भारत) की तुलना में भारत काफी निचली पायदान पर है। भारत में औसत प्रति व्यक्ति आय करीब 7.170 डॉलर है, ब्राजील में यह 15,500 डॉलर, चीन में 16,620 डॉलर, दक्षिण अफ्रीका में 13,600 डॉलर और रूस में 27,900 डॉलर है।

=>अमेरिका पहली बार टॉप टेन में नहीं
– अमेरिका प्रति व्यक्ति औसत आय के मामले में टॉप टेन में जगह बनाने में नाकाम रहा है और वह 59 हजार डॉलर प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में 13वें स्थान पर खिसक गया है।
– ब्रिटेन में भी शीर्ष देशों में नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, चीन, ब्राजील जैसे विकासशील देशों की औसत जीडीपी वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

=>भारत दक्षेस देशों में आगे
– भारत प्रति व्यक्ति औसत आय के मामले में दक्षेस देशों में सबसे आगे है। वहीं अ‌फगानिस्तान,कांगो गणराज्य, किर्गिस्तान, सूडान सबसे निचले देशों में आते हैं।
तेल संपन्न पांच देश शीर्ष दस में
कतर : 1,24,930
मकाऊ : 1,14,430
लक्जमबर्ग : 1,09,109
सिंगापुर : 90,530
ब्रूनेई : 76,740
आयरलैंड : 72,630
नार्वे : 70,590
कुवैत : 69,670
यूएई : 68,250
स्विट्जरलैंड : 61,360
(प्रति व्यक्ति औसत आय डॉलर में)
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *