09 Aug अर्थशास्त्री राजीव कुमार नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे
अर्थशास्त्री राजीव कुमार नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे।
i. वे श्री अरविंद पानगड़िया का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया था। पनगढ़िया ने 1 अगस्त को कोलंबिया विश्वविद्यालय में अध्यापन के अपने पुराने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का हवाला देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
ii. श्री राजीव कुमार ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की हुयी है ।
iii.राजीव कुमार के अलावा पेशे से चिकित्सक विनोद पॉल को नीति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. पॉल एम्स में बाल रोग विशेषज्ञ हैं.
iv.सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) के वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स के कुलाधिपति भी हैं. इसके अलावा कुमार ने गैर लाभकारी संस्था पहले इंडिया फाउंडेशन की भी स्थापना की है, जो नीति आधारित अनुसंधान एवं विश्लेषण का काम करता है.
No Comments