ECONOMY

1.रिजर्व बैंक कल आर्थिक प्रणाली में 12,000 करोड़ की नकदी डालेगा
• आरबीआई ने 15 नवंबर को सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के जरिये आर्थिक पण्राली में 12,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की है।
• बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति तथा आगे चलकर टिकाऊ तरलता की जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार परिचालन के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का फैसला किया है। इसके तहत 15 नवंबर को 120 अरब रुपये की नकदी प्रणाली में डाली जाएगी।
• ओएमओ परिचालन से आईएलएंडएफएस समूह की कंपनियों द्वारा भुगतान में कई बार चूक की वजह से पैदा हुई नकदी की कमी की स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी।
• पात्र भागीदार रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) पण्राली पर 15 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक फाम्रेट में अपनी पेशकश जमा कर सकते हैं।

2. चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में बदलाव के आसार कम
• रिजर्व बैंक इस वित्त वर्ष के शेष महीनों में रेपो दर को मौजूदा स्तर पर ही रख सकता है। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति दर के अनुकूल बने रहने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है, इस स्थिति में केन्द्रीय बैंक रेपो दर को मौजूदा 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रख सकता है।
• ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति एक साल के निम्न स्तर 3.31 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पिछले महीने सितम्बर में यह 3.7 प्रतिशत और एक साल पहले अक्टूबर में 3.58 प्रतिशत पर थी। अक्टूबर माह के खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़े पिछले साल सितम्बर के बाद से सबसे कम हैं। सितंबर 2017 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.28 प्रतिशत रही थी।
• कोटक इकोनोमिक रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का मुख्य मुद्रास्फीति पर काफी गहराई से ध्यान है। मुद्रास्फीति के इस वित्त वर्ष के शेष महीनों में निम्न स्तर पर बने रहने का अनुमान है। इसे देखते हुए वर्ष के बाकी बचे महीनों में रेपो दर में वृद्धि की उम्मीद नहीं दिखाई देती।’ उम्मीद की जा रही है कि मुख्य मुद्रास्फीति आने वाले महीनों में 2.8 से 4.3 प्रतिशत के दायरे में बनी रहेगी।
• उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय बैंक ने अक्टूबर 2018 की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया था। इससे पहले लगातार दो बार की समीक्षा में इसमें हर बार 0.25 प्रतिशत वृद्धि कर इसे 6.5 प्रतिशत पर पहुंचा दिया गया। वर्तमान में रेपो दर इसी स्तर पर है। जून और अगस्त में की गई मौद्रिक नीति की समीक्षा में दोनों बार इसमें 0.25 प्रतिशत वृद्धि की गई।
• रिपोर्ट में हालांकि यह कहा गया है कि मुद्रास्फीति पर नजर रखनी होगी। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि का असर उपभोक्ता जिंसों पर पड़ने, कच्चे तेल के दाम में तेजी आने और नियंतण्र वित्तीय बाजारों के उतार चढाव को ध्यान में रखने की जरूरत है।
• सरकार के वित्तीय घाटे के लक्ष्य से चूकने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट का प्रभाव भी मुद्रास्फीति को कितना प्रभावित कर सकता है यह देखना होगा।
INTERNATIONAL/BILATERAL

3. 13वीं पूर्वी-एशिया समिट : प्रधानमंत्री मोदी 2 दिन के दौरे पर आज सिंगापुर पहुंचेंगे
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दो दिन के दौरे पर सिंगापुर पहुंचेंगे। यहां वह 36 घंटे में ताबड़तोड़ एक के बाद एक शिखर सम्मेलनों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 18 देशों के नेताओं से मुलाकात के साथ कई देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
• बुधवार को मोदी सबसे पहले सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यहां वह आसियान देशों के बैकिंग सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए एपीआईएक्स सॉफ्टवेयर को लॉन्च करेंगे।
• शाम को वह रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (आरसीईपी) समिट में शामिल होंगे। इसमें 16 देश के नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 13वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (ईएएस), आसियान-इंडिया ब्रेकफास्ट समिट में भी शिरकत करेंगे।
• पूर्वी-एशिया समिट हिंद-प्रशांत देशों का मंच है। इसमें 10 आसियान देश और 8 डॉयलॉग पार्टनर देश भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, रूस सदस्य हैं। गठन 2005 में हुआ था। संगठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में राजनीतिक, सुरक्षा, ट्रेड आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहा है।
• मोदी समिट में 5वीं बार हिस्सा ले रहे हैं। वह सदस्य देशों के साथ सूचना, स्मार्ट सिटी, समुद्री सहयोग, शिक्षा, वित्त, पर्यावरण, ऊर्जा, आतंकवाद पर चर्चा करेंगे।
• मोदी आसियान-इंडिया ब्रेकफास्ट समिट में 10 सदस्य देशों के साथ आपसी संबंधों की समीक्षा करेंगे। 2017-18 में भारत और आसियान देशों के बीच 6 लाख करोड़ रुपए का ट्रेड हुआ। इसमें भारत का योगदान 10.58% रहा। जबकि आसियान देशों को निर्यात हुए सामान में 11.28% हिस्सा भारत का रहा।
• जनवरी में भारत आसियान देशों के साथ पार्टनरशिप के 25 साल होने पर समिट का आयोजन करेगा। 26 जनवरी को सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष चीफ गेस्ट बनेंगे।

4. श्रीलंका : सियासी संकट में नया मोड़ : संसद भंग करने के राष्ट्रपति सिरिसेना के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने पलटा
• श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना को एक बड़ा झटका देते हुए संसद भंग करने के उनके विवादित फैसले को मंगलवार को पलट दिया और पांच जनवरी को प्रस्तावित मध्यावधि चुनाव की तैयारियों पर विराम लगाने का आदेश दिया।
• प्रधान न्यायाधीश नलिन पेरेरा की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली एक पीठ ने संसद भंग करने के सिरिसेना के नौ नवम्बर के फैसले के खिलाफ दायर तकरीबन 13 और पक्ष में दायर पांच याचिाकाओं पर दो दिन की अदालती कार्यवाही के बाद यह व्यवस्था दी। कार्यकाल पूरा होने के तकरीबन दो साल पहले ही संसद भंग कर दी गई।
• सिरिसेना के सामने जब स्पष्ट हो गया कि रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर प्रधानमंत्री बनाए गए म¨हदा राजपक्षे के पक्ष में संसद में बहुमत नहीं है तो उन्होंने संसद भंग कर दी और पांच जनवरी को मध्यावधि चुनाव करने के आदेश जारी किए थे। इससे देश अभूतपूर्व संकट में फंस गया।
• कड़ी सुरक्षा के बीच सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में उपस्थित विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बताया कि शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी है कि सिरिसेना के फैसले से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अब चार, पांच और छह दिसम्बर को सुनवाई होगी। प्रमुख राजनीतिक पार्टियां सिरिसेना के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। याचिकाकर्ताओं स्वतंत्र चुनाव आयोग के एक सदस्य रत्नाजीवन हुले भी शामिल हैं।
• मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश अटार्नी जनरल जयंता जयसूर्या ने सिरिसेना के कदम को उचित ठहराया और कहा कि राष्ट्रपति की शक्तियां साफ और सुस्पष्ट हैं और उन्होंने संविधान के प्रावधानों के अनुरूप संसद भंग की है।
• जयसूर्या ने सभी याचिकाएं रद्द करने का आग्रह किया और कहा कि राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की शक्तियां हैं।

5. ग्लोबल डिजिटल कंटेट मार्केट पर सम्मेलन आज से
• वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट (जीडीसीएम) 2018 पर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
• इस सम्मेलन के दौरान संगीत, फिल्म, प्रसारण एवं प्रकाशन के साथ-साथ सामूहिक प्रबंधन, उभरते माडलों और बाजार व नीति निर्माताओं के लिए निहितार्थों पर भी विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे।
• बुधवार से शुत्र्द होने वाला यह सम्मेलन दो दिन चलेगा।डीआईपीपी के सचिव रमेश अभिषेक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भारत में फिल्मों, संगीत और मीडिया से जुड़े रचनात्मक उद्योग की अत्यंत मजबूत पैठ को ध्यान में रखते हुए विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (विपो) ने इस सम्मेलन के लिए भारत का चयन एक मेजबान देश के रूप में किया है।
• इस वर्ष आयोजित किए जा रहे सम्मेलन का फोकस एशिया-प्रशांत क्षेत्र है। ‘‘जीडीसीएम 2018’ में विश्व भर के विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों एवं डिजिटल उद्योग के प्रोफेशनल और संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न मिशनों से जुड़े राजनियक समुदाय के प्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे।

6. भारत में निवेश के लिए चीन के बैंक ने बनाया 1400 करोड़ का कोष
• चीन के सबसे बड़े बैंक इंडस्टियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चायना (आइसीबीसी) की भारतीय इकाई ने भारत के अत्यधिक संभावनाशील सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) में निवेश करने के लिए 20 करोड़ डॉलर (1400 करोड़ रुपये) का कोष गठित किया है।
• चीन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आइसीबीसी इंडिया के सीईओ ङोंग बिन ने दूसरे स्टार्टअप इंडिया इन्वेस्टमेंट सेमिनार में इसकी घोषणा की। उन्होंने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम और उनमें निवेश के तरीके पर अपने विचार रखे।
• उन्होंने यह भी बताया कि भारत के संभावनाशील एमएसएमई और वेंचरों में निवेश करने के लिए आइसीबीसी इंडिया ने 20 करोड़ डॉलर का एक कोष बनाया है। आइसीबीसी ने 2011 में मुंबई में अपनी शाखा स्थापित की थी।
• भारतीय दूतावास के आर्थिक और वाणिज्य सलाहकार प्रशांत लोखंडे ने कहा कि भारतीय दूतावास, स्टार्टअप इंडिया एसोसिएशन (एसआइए) और वेंचर गुरुकूल द्वारा आयोजित सेमिनार में 350 से अधिक चीनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें अधिकतर चीन के वेंचर कैपिटल और एंजल निवेशकों के प्रतिनिधि थे। 20 भारतीय स्टार्टअप का प्रतिनिधित्व करने वाले 42 भारतीय उद्यमियों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
• स्टार्टअप एंड बियोंड’ शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की कंपनियों ने 2017 में भारत के स्टार्टअप में दो अरब डॉलर (14000 करोड़ रुपये) से अधिक निवेश किया, जो इससे एक साल पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक है।
• रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 के बाद से चीन की कंपनियों की ओर से निवेश में काफी बढ़ोतरी दिखी है। ये निवेश खासकर स्टार्टअप और तकनीक प्लेटफॉर्म में हो रहे हैं। सेमिनार में परामर्श कंपनी केपीएमजी ने ‘इंडिया-चाइना : स्टार्टअप एंड बियोंड’ शीर्षक से एक रिपोर्ट भी जारी की।

SCIENCE

7. इसरो आज लॉन्च करेगा संचार उपग्रह जीएसएटी-29
• मौसम ने साथ दिया तो भारत बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च करेगा। चार टन भार ले जा सकने की क्षमता वाले जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट से उपग्रह को कक्षा में छोड़ा जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने यह जानकारी दी।
• इसरो ने बताया कि अपनी दूसरी उड़ान में जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट 3.4 टन वजन वाले जीसैट-29 को भू स्थिर कक्षा में स्थापित करेगा। दागे जाने के मात्र 16 मिनट में ही जीएसएलवी-एमके 3 उपग्रह को पृथ्वी से लगभग 36 हजार किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित कर देगा।
• जीसैट-29 उपग्रह उच्च क्षमता वाले का/कू-बैंड के ट्रांसपोंडरों से लैस है और उसकी आयु 10 वर्ष है। इस उपग्रह से देश के दूर-दराज के इलाकों में संचार जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा क्यू/वी-बैंड पेलोड, ऑप्टिकल संचार लिंक के जरिये डाटा ट्रांसमिशन जैसी नई तकनीक के लिए भी यह मददगार होगा। इसके सफल प्रक्षेपण से भविष्य में अत्याधुनिक उपग्रह छोड़ने में भी मदद मिलेगी।

PERSONALITY

8. स्टैन ली
• स्पाइडर मैन और आयरन मैन सरीखे कई बेजोड़ सुपर हीरो को रचने वाले स्टैन ली का 95 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। उन्हें कॉमिक्स की किताबों की दुनिया में एक नए युग का सूत्रपात करने का श्रेय जाता है।
• उन्होंने अपना पूरा जीवन साहित्य की विधा की सीमाओं को एक नया रूप देने में बिता दिया।28 दिसम्बर 1922 को जन्मे स्टैनली मार्टिन लीबर ने माव्रेल कॉमिक्स में रहते हुए जैक किर्बी और स्टीव डिटको के साथ कई किरदार गढे।
• किर्बी के साथ मिलकर ली ने ‘‘हल्क’, ‘‘थोर’, ‘‘आयरन मैन’ और ‘‘एक्स मैन’ जैसे किरदारों को पुनजीर्वित किया। अपनी सामाजिक प्रासंगिकता के चलते चित्रकथाओं के इन किरदारों ने युवा दर्शकों के साथ तुरंत एक नाता बना लिया।

Source of the News (With Regards):- compile by Dr Sanjan,Dainik Jagran(Rashtriya Sanskaran),Dainik Bhaskar(Rashtriya Sanskaran), Rashtriya Sahara(Rashtriya Sanskaran) Hindustan dainik(Delhi), Nai Duniya, Hindustan Times, The Hindu, BBC Portal, The Economic Times(Hindi& English)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *