*मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं अवनी चतुर्वेदी*

इतिहास में जब भी महिलाओं के सामर्थ्य, साहस व कौशल की बात होगी तो उसमें अवनी चतुर्वेदी का नाम अनुकरणीय होगा। हो भी क्यों न। *वह देश की पहली महिला पायलट हैं, जिसने अकेले जेट को उड़ाया। इससे पहले महिलाओं के स्तर पर ऐसा कारनामा कभी नहीं हुआ।*

अवनी का कारनामा सरकार को अपने उस फैसले पर पीठ ठोकने पर भी विवश कर रहा है जिसके तहत प्रयोग के तौर पर महिलाओं को लड़ाकू विमान उड़ाने का एक मौका देने का फैसला लिया गया था।

वायु सेना ने अवनी के साथ भावना कांत व मोहना सिंह सिंह को लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन इतिहास में शुमार होना शायद अवनी के भाग्य में था। उन्होंने सोमवार को मिग-21 में उड़ान भरी। न केवल महिलाओं बल्कि वायु सेना के लिए भी वह पल खुशी भरा था जब अवनी ने जामनगर एयरबेस से जेट में उड़ान भरी। अवनी जुलाई 2016 बैच की कमीशंड अफसर हैं।

उन्हें फ्लाइंग अफसर के तौर पर वायु सेना में प्रवेश दिया गया। अवनी के साथ बाकी दोनों महिला पायलटों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन अवनी अपनी साथियों से कुछ कदम आगे निकलीं। तभी शीर्ष अधिकारियों ने तय किया कि जामनगर हवाई अड्डे पर जेट को अवनी ही अकेले उड़ाएगी। वायु सेना की तरफ से कहा गया कि जिस चीज को ध्यान में रखकर तीनों को प्रशिक्षण दिया गया था, वह उस पर खरी उतरीं। भविष्य में बाकी दोनों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने का मौका मिलेगा। वायु सेना अगले बैच के लिए तीन अन्य महिला अफसरों को जेट उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही है।

*⭕️मिजोरम में खुलेगा इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र*

पूर्वोत्तर क्षेत्र के मिजोरम में इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन मार्च 2018 में किया जाएगा. इजरायली सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह पहला कृषि क्षेत्रीय केंद्र होगा.

भारत में इजरायली राजदूत डेनियल कारमन ने यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह को एक मुलाकात के दौरान दी. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच स्टार्टअप, खाद्य प्रसंस्करण, नवाचार और तकनीक पर चर्चा की गयी.

*कृषि केंद्र:*

इसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए आयी है और केंद्र विशेष रुप से खट्टे फलों के लिए होगा. इजरायल इस केंद्र के लिये विशेषज्ञता और तकनीक उपलब्ध कराएगा. मिजोरम के स्थित होने के कारण इस केंद्र का लाभ पूरे पूर्वोत्तर केंद्र को मिलेगा. पूरे देश में इस तरह से 22 केंद्र कार्यरत है. ये केंद्र हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में हैं. इजरायल प्रत्येक राज्य में ऐसा केंद्र स्थापित करना चाहता है. पहला केन्द्र वर्ष 2008 में हरियाणा में स्थापित किया गया था.

*महत्व:*

इस केन्द्र से दोनों देशों के बीच बड़े सहयोग का सूत्रपात हो रहा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय आवश्यकता अनुसार पूरा सहयोग करेगा. आगे चलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों को इससे बहुत फायदा होगा और अन्य क्षेत्रों के किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है. सिक्किम को भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया गया है और इजराइल इस दिशा में सहयोग कर सकता है.

1. भारत, इंडोनेशिया संयुक्त सैन्य ड्रिल शुरू

भारतीय और इंडोनेशियाई सेनाओं ने द्वीपसमूह देश के पश्चिम जावा प्रांत में अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास के छठे संस्करण की शुरुआत की।

बांडुंग में भारतीय सेना के विशेष बलों और इंडोनेशियाई सेना के बीच दो सप्ताह के गरुड़ शक्ति सैन्य ड्रिल के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने इंडोनेशियाई सैन्य अधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
2. नड्डा ने ऑस्ट्रेलिया में वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी संगोष्ठी को संबोधित किया

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, “डिजिटल स्वास्थ्य में स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों और सेवाओं के प्रावधान और वितरण में असमानता को कम करने की बहुत संभावना है और यह विकलांग रोगियों, अवरुद्ध विकास और विकृति वाले बच्चों एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों तथा सामाजिक रूप से उपेक्षित संक्रमणों जैसे एचआईवी/एड्स, कुष्ठरोग और तपेदिक (टीबी) से पीड़ित लोगों को सक्रिय उपचार की सुविधा प्रदान कर सकता है।”

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस विषय पर बोल रहे थे: भारत में बेहतर स्वास्थ्य परिणामों में डिजिटल स्वास्थ्य की भूमिका।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिभागियों को बताया कि भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (2017) स्पष्ट रूप से भारत के लोगों के स्वास्थ्य देखभाल की आकांक्षाओं को तीन विशिष्ट लक्ष्यों के रूप में व्यक्त करती है।

3. सरकार द्वारा ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना

केन्द्र सरकार ने ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना करने का आदेश जारी किया है।

फोरम की सह-अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) करेंगे।
फोरम का सचिवालय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में होगा।
फोरम विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों की पहचान करेगा और पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेज एवं सतत विकास के लिए आवश्यक कदमों की सिफारिश करेगा।
वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास स्थिति का भी जायजा लेगा।
4. पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन मिजोरम में

इजराइल के राजदूत डेनियल कारमन ने बताया कि इजराइल के सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन मिजोरम में 7 मार्च को किया जाएगा।

यह भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला ऐसा केंद्र होगा जो इजरायल के सहयोग के साथ स्थापित किया जा रहा है।
08-10 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह केन्द्र विशेष रूप से खट्टे फलों के प्रसंस्करण के लिए होगा।
यह परियोजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, मिजोरम राज्य सरकार और इजराइली सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी।
5. केरल में स्कूल प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य

केरल में सीपीआई (एम) की वाम मोर्चा सरकार ने अगले शैक्षणिक वर्ष से स्कूल प्रवेश के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।

माता-पिता को स्कूलों में नामांकन के समय बच्चों को दिए गए टीकों का विवरण देना होगा।
इससे पहले सरकार ने एक व्यापक स्वास्थ्य नीति तैयार करने के लिए डॉ ई इकबाल की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल का गठन किया था।

6. गांधी नगर देश का पहला पूर्ण रूप से महिला संचालित रेलवे स्टेशन

जयपुर में गांधी नगर रेलवे स्टेशन, देश का पहला प्रमुख रेलवे स्टेशन बन गया, जिसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है।

गांधी नगर जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर स्थित जयपुर का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जहां 50 से अधिक रेलगाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें से 25 स्टेशन पर रुकती है।
स्टेशन पर प्रति दिन 7,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है।
7. असम में ब्रह्मपुत्र और बाढ़ नियंत्रण उपायों का अध्ययन करने के लिए केंद्र समिति का गठन

केंद्र ने असम और पड़ोसी राज्यों में ब्रह्मपुत्र और बाढ़ नियंत्रण उपायों का अध्ययन करने के लिए नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता वाली एक समिति का गठन किया है।

असम सरकार ने समिति को बाढ़ नियंत्रण उपायों पर आवश्यक रिपोर्ट सौंपी है।
बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त नदी तटबंध की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा उपाय किए जा रहे हैं।

8. ब्रिटिश बैंक आरबीएस ने “डिजिटल ह्युमन” कोरा को परिवीक्षा पर हायर किया

बैंक ऑफ स्कॉटलैंड द्वारा कोरा नामक एक “डिजिटल ह्युमन” को परिवीक्षा पर हायर किया गया है, जो कि बुनियादी प्रश्नों के साथ डिजिटल बैंकिंग ड्राइव को और अधिक मानवीय चेहरा प्रदान करने में मदद करता है।

आरबीएस, जो हाल ही में अपनी शाखाओं में से एक चौथाई बंद कर चुकी है और पिछले एक साल में हजारों नौकरियों में कटौती की घोषणा कर चुकी है, ने केवल नटवेस्ट ग्राहकों के लिये कोरा की तैनाती की है।
कोरा, जो आरबीएस में एक पायलट कार्यक्रम के भाग के रूप में उन्नत परीक्षण प्राप्त कर रहा है, का इस्तेमाल कर्मचारी सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए भी किया जा सकता है।
9. ईपीएफओ 2017-18 के लिए ब्याज दर कम करते हुए 8.55% की

सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ब्याज दरों में सामान्य गिरावट के कारण 2017-18 के लिए जमा पर ब्याज दर कम करके 8.55% कर दी है।

श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने अपनी 220 वीं बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया था।
ईपीएफओ ने 2016-17 में 8.65% की ब्याज दर और 2015-16 में 8.8% की घोषणा की थी।
🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐

 

 

*🌐1. वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत 81 वें स्थान पर है*

भ्रष्टाचार विरोधी ट्रांस्प्रेन्सी इंटरनेशनल द्वारा जारी करप्शन पर्सेप्शन सूचकांक 2017 में 180 देशों और क्षेत्रों में भारत को 81वां स्थान दिया गया है।

2017 में भारत का स्कोर 40 2016 के समान है, और 2015 में यह 38 था।

सूचकांक का कहना है कि न्यूजीलैंड और डेनमार्क सबसे कम भ्रष्ट देश हैं, जबकि सीरिया, सूडान और सोमालिया सबसे अधिक भ्रष्ट हैं।

ब्रिक्स देशों में, दक्षिण अफ्रीका सबसे कम भ्रष्ट (71), जबकि रूस (135) सबसे भ्रष्ट हैं।

*🌐🌸2. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस*

अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस (आईएमएलडी) 21 फरवरी को आयोजित एक विश्वव्यापी वार्षिक दिवस है जो भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के प्रति जागरुकता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देता है।

यूनेस्को द्वारा पहली बार 17 नवंबर 1999 को इसकी घोषणा की गई व इसे औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2008 में अपनाया गया तथा उस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं का वर्ष घोषित किया गया।

*⭕️3. स्‍वच्‍छ ऊर्जा तैयार करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने का टेक्‍नोलॉजी लूप विकसित किया*

भारतीय वैज्ञानिकों ने उत्‍कृष्‍ट सूक्ष्‍म कार्बन डाईऑक्‍साइड ब्रेटन टेस्‍ट लूप सुविधा विकसित की है, जिससे सौर ताप सहित भविष्‍य के ऊर्जा संयंत्रों से स्‍वच्‍छ ऊर्जा उत्‍पादन में मदद मिलेगी।

यह अगली पीढ़ी का टेक्‍नोलॉजी लूप भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बैंगलोर द्वारा स्‍वदेश में विकसित किया गया है।

यह अगली पीढ़ी के लिए भारत का पहला टेस्‍ट बैड है, जो बिजली उत्‍पादन के लिए प्रभावी, सुगठित, जलरहित, सुपर क्रिटिकल कार्बन डाईऑक्‍साइड ब्रेटन चक्र परीक्षण लूप है।

संभवत: यह टेक्‍नोलॉजी दुनिया का पहला टेस्‍ट लूप है, जिसमें सौर ताप स्रोत है।

*🔷⭕️4. एनएमसीजी की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी*

राष्‍ट्रीय गंगा सफाई मिशन (एनएमसीजी) की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ स्थित चमड़ा शोधन कारखानों के लिए 20 एमएलडी सार्वजनिक अपशिष्‍ट जल शोधन संयंत्र शामिल है।

629 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली तीन चरणों की इस परियोजना में 380 अलग-अलग चमड़ा शोधन इकाइयों में पूर्व शोधन इकाई, एक 20 सीईटीपी होगा, जिसमें प्राकृतिक, जैविक और उन्‍नत शोधन की व्‍यवस्‍था होगी। इसके अलावा जीरो लिक्विड डिस्‍चार्ज (जेडएलडी) आधारित 200 केएलडी क्षमता का प्रमुख संयंत्र होगा।

इस परियोजना में केन्‍द्र की हिस्‍सेदारी 472 करोड़ रुपए है।

कानपुर औद्योगिक शहर से गंगा में होने वाले प्रदूषण को खत्‍म करने के लिए यह एक प्रमुख कदम है।

इस परियोजना को विशेष उद्देश्‍य वाहन (एसपीवी) –जाजमऊ चमड़ा शोधन एसोसिएशन द्वारा अमल में लाया जाएगा।

*5🌸. यूपी निवेशक सम्मेलन में मोबाइल ऐप ई-साथी का शुभारंभ*

यूपी निवेशक सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन, एक मोबाइल एप्लिकेशन ई-साथी शुरू किया गया था।

ऐप के माध्यम से, लोग घर पर बैठे सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास में सीटों की क्षमता को 500 से 1,000 तक दोगुना करने के लिए काम कर रही है, और कहा कि अभी तक इस सम्मेलन में 1.2 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

*⭕️6. वेब अनुप्रयोग हमलों में भारत 7 वां सबसे लक्षित राष्ट्र*

एक नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2017 के दौरान 53,000 से अधिक साइबर हमलों में करीब 40 फीसदी वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में हुए जिसके चलते इसे वेब एडवांस्ड हमलों (डब्लूएए) के लिए लक्षित देशों की सूची में सातवें स्थान पर रखा गया।

फ़िशिंग, वेबसाइट घुसपैठ, वायरस और रेंसमवेयर जैसी सुरक्षा घटनाएं तेजी से भारत में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) के क्षेत्र में वृद्धि को प्रभावित कर रही है।

“अकामाई स्टेट ऑफ द इंटरनेट सिक्युरिटी क्यू 4 2017” नामक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2017 की चौथी तिमाही में बीएफएसआई क्षेत्र में डिस्ट्रिब्युटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस)पर हमला आवृत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

*7✴️. भारत का कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय विकास अनुसंधान केंद्र के साथ समझौता(

वर्तमान और भविष्य की वैश्विक और स्थानीय विकास संबंधी चुनौतियों को संबोधित करने के लिए “प्रोग्राम आधारित शोध समर्थन” तैयार करने के लिए भारत सरकार और कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय विकास अनुसंधान केंद्र (आईडीआरसी) के बीच समझौता ज्ञापन पर 22 फरवरी, 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे।

1972 से, आईडीआरसी ने संस्थानों, शोधकर्ताओं और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से भारत में $ 159 मिलियन की 551 अनुसंधान गतिविधियों को वित्त पोषित किया है।

पिछले पांच वर्षों (2012-17) के दौरान, $ 51 मिलियन के 96 अनुसंधान परियोजनाओं को भारत में आईडीआरसी द्वारा वित्त पोषित किया गया।

*🌐⭕️8. तेलंगाना, ताइवान ने बेहतर प्रौद्योगिकी साझेदारी के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया*

राज्य में बेहतर प्रौद्योगिकी साझेदारी के लिए तेलंगाना सरकार ने ताइवान के ताओयुआन शहर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

वर्ल्ड कॉंग्रेस ऑन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डब्ल्यूसीआईटी) 2018 जो तेलंगाना में संपन्न हुई है, भारत ने 2019 संस्करण के लिए आर्मेनिया को मेजबानी सौंपी गई है।

*✴️9. आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने परिचालन शुरू किया*

आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 11 कंपनियों को लाइसेंस जारी करने के बाद से परिचालन शुरू करने वाली चौथी ऐसी संस्था बन गई है।

दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल ने पहले नवंबर 2016 में भुगतान बैंक परिचालन शुरू किया था और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी इसमें शामिल होने वाली नवीनतम है।

डाक विभाग, जिसे एक भुगतान बैंक के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ है, अभी तक अपनी सेवाओं को औपचारिक रूप से शुरू नहीं कर सका है, लेकिन यह एक पायलट आधार पर कुछ परिचालन कर रहा है।

*🌐🌸10. स्वास्थ्य देखभाल योजना की आईटी अवसंरचना के विकास के लिए नंदन नीलेकणी नियुक्त*

तकनीकी अरबपति नंदन नीलेकणी मेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) की आईटी अवसंरचना के विकास में सरकार की सहायता करेंगे, जो 10 करोड़ परिवारों को कवर करेगी।

स्वास्थ्य देखभाल योजना के लिए आईटी अवसंरचना एक विशाल पैमाने पर होगी, जैसा कि आधार के लिए आवश्यक था और इस कार्यक्रम की विशाल सीमा को देखते हुए इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाना होगा।

यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणी – आधार के प्रणेता- जीएसटी रिटर्न सरलीकरण कमेटी के सदस्य भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *